दिल्ली जाने वाले स्पाइसजेट के विमान एसजी 472 के इंजन में मंगलवार की रात खराबी आ गई। विमान के रद्द होने पर यात्रियों ने हंगामा किया। इस विमान से 95 यात्री दिल्ली जाने वाले थे। रात 9:35 बजे यह विमान यात्रियों को लेकर रनवे पर गई, लेकिन एक इंजन में खराबी की वजह से टेकऑफ नहीं कर सकी। यात्री साढ़े 12 बजे तक विमान में ही बैठे रहे। करीब 3 घंटे तक यात्री विमान में ही बैठे रहे।
यात्रियों ने विमान में हंगामा किया। उसके बाद उन्हें विमान से उतारा गया और टर्मिनल भवन लाया गया। इंजीनियर इससे बनाने में जुटे लेकिन ठीक नहीं होने पर करीब पौने दो बजे विमान के रद्द होने की घोषणा की गई। इसके बाद यात्री बेकाबू हो गए और जमकर हंगामा किया। इन यात्रियों को बुधवार की सुबह और शाम की फ्लाइट से दिल्ली भेजा गया। ये यात्री 12 से 20 घंटे की देरी से दिल्ली पहुंचे। यात्रियों ने कहा कि बार-बार स्पाइसजेट की फ्लाइट में ही कुछ न कुछ हो जाता है।
इधर, बुधवार को भी विमान को ठीक करने की कोशिश की गई। दिल्ली, हैदराबाद से इंजीनियर पहुंचे और ठीक करने की कोशिश जारी रखे। लेकिन ये विमान ठीक नहीं हो सका। दूसरे दिन भी यह फ्लाइट एयरपोर्ट पर ग्राउंडेड रही।