मोबाइल मरम्मत के विवाद को लेकर पटेल छात्रावास के 8-10 छात्रों ने सन्नी मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर के मालिक रोशन कुमार और उसके स्टाफ सोनू पर गोली चला दी। गोली सोनू के हाथ में लगा, जबकि रोशन को छूते हुए निकल गई। घटना कदमकुआं के मुसल्लहपुर में रविवार रात हुई।छात्रों ने सात-आठ राउंड गोली चलाई। जिससे इलाके में अफरातफरी मच गया। सोनू को इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया। घटना के बाद सभी छात्र फरार हो गए। पुलिस ने हॉस्टल में दबिश दी, पर किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।
रोशन की मुसल्लहपुर में मोबाइल रिपेयरिंग की दो दुकानें हैं। वह मोबाइल और उसका पार्ट्स बेचता भी है। हॉस्टल के एक छात्र ने रोशन को मोबाइल बनाने के लिए दिया था। कुछ खराबी रह जाने पर वह छात्र शाम मोबाइल लेकर आया। रोशन ने कहा- देख लेंगे। कल आना। इसी पर रोशन से वह छात्र उलझ गया। दोनों में नोकझोंक होने लगी। उसके बाद छात्र रोशन को धमकी देकर हॉस्टल चला गया। फिर वह हॉस्टल से 20-25 छात्रों को लेकर आया और रोशन को पीटने लगा। रोशन का सिर फट गया। ऐसा देख स्टाफ सोनू पहुंचा तो उसे भी मारकर जख्मी कर दिया। इतने में इन छात्रों ने रोशन और सोनू पर गोली चला दी। थानेदार ने बताया कि गोली चलाने वाले छात्रों की पहचान की जा रही है।