JAMSHEDPUR : एमजीएम हॉस्पिटल लगातार अपने कारनामे के चलते विवादों में रहता है। आज फिर अस्पताल में लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां इलाज के अभाव में एक मरीज में दम तोड़ दिया। 15 दिन पहले शंभू ढुलाई नाम के मरीज को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां मरीज के पेट में पानी भर जाने की शिकायत बताई गई थी। परिजनों ने कई बार चिकित्सकों से मरीज के पेट से पानी निकालने का आग्रह किया ताकि जल्द से जल्द मरीज स्वस्थ हो सके। इस संबंध में भाजपा नेता विमल बैठा ने भी एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक से मुलाकात कर बेहतर इलाज का आग्रह किया था। बावजूद इसके मरीज के पेट से पानी नहीं निकाला गया। जिसकी वजह से आज मरीज ने दम तोड़ दिय। जानकारी मिलते ही परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए इसकी जानकारी भाजपा नेता विमल बैठा को दी। भाजपा नेता ने जानकारी हासिल करते हुए अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए और इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारी से करने की बात कही।