देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी आने लगी है। जिसे ध्यान में रखते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इसी बीच बिहार सरकार भी कोविड-19 के ने मामलों के फेलाव पर अपनी नजर बनाए हुए है। जिसके लिए बिहार सरकार ने पटना हवाई अड्ड (Patna Airport) पर कोरोना जांच प्रक्रिया में तेजी लाने का आदेश दे दिया है।
नियम्मित रूप से कोरोना जांच
वहीं जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दूसरें राज्य एवं अन्य देशों से आने वाले सभी यात्रिओं की नियम्मित रूप से कोरोना जांच की जा रही है। जिसमें दिल्ली से आने वाले यात्रियों पर विशेष रूप से नजर रखी जा रही है। साथ ही अन्य प्रदेशों से आने वाले यात्रियों की भी कोरोना जांच की जा रही है।
देश में बढ़ रहे मामले
बता दें कि भारत के कई शहरों में एक बार फिर से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है। जिसके कारण पटना एयरपोर्ट पर पूरी सतर्कता बरती जा रही है। वहीं पटना एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौजूद होकर दूसरें शहरों और अन्य देशों से आने वाले यात्रियों की लगातार कोरोना जांच करने में लगे हुए है। इनमें खासकर उन यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है, जिन्होंने अबतक कोरोना का दूसरा टीका नहीं लिया है या बिना आरटीपीसीआर जांच करवाएं ही यात्रा कर रहे है। हालांकि इससे पहले महाराष्ट्र और गुजरात से आने वाले यात्रियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही थी, लेकिन अब दिल्ली में जैसे हालत है उसे देखते हुए वहां से आने वाले यात्रियों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट हो चुकी है।
हवाई अड्डे पर की गई खास व्यवस्था
वहीं हवाई अड्डे पर कोरोना जांच के लिए लगातार अनाउंसमेंट की व्यवस्था की गयी है। साथ ही संदिग्ध यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच भी करवाई जा रही है। बता दें कि पटना हवाई अड्डे के अंदर और बाहर दोनों जगह कोरोना जांच की जा रही है। साथ ही हवाई अड्डे पर बाहर से आए लोग के लिए अनेक सुविधाएं भी मिल रही है। जैसे जिन्होंने अब तक टिका नहीं लिया है उन्हें टीका दिया जाता है। जिन्हें बूस्टर डोज की जरूरत है, उन्हें बूस्टर डोज दिया जाता है।