लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) बिहार विधान मंडल सदस्यों के लिए आयोजित प्रबोधन व अन्य कार्यक्रमों के लिए एक दिन के दौरे पर बिहार आए। वहीं बिरला दिल्ली रवाना होने से पहले बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन (Syed Shahnawaz Hussain) के आवास पर चाय पर स्वागत कार्यक्रम में शामिल हुए और बिहार सरकार के मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, एनडीए के वरिष्ठ पदाधिकारियों व उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की।
लिट्टी चोखा का स्वाद लिया
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का स्वागत बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने अंग वस्त्र और मधुबनी पेंटिंग भेंट कर किया । साथ ही उन्हें एक साल में बिहार के उद्योग क्षेत्र में हुई प्रगति की विवरणिका ‘उद्योग संवाद’ पत्रिका भी भेंट की । उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन के आवास पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के आगमन पर रखे गए चाय पर स्वागत कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, रेनू देवी, बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे, विजय चौधरी, अशोक चौधरी, राजीव प्रताप रूडी, रामकृपाल यादव, प्रदीप सिंह, विधायक व भाजपा के प्रदेश स्तर के पदाधिकारी व एनडीए के नेता मौजूद रहे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला काफी देर तक बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन के आवास पर रुके और बिहार की प्रसिद्ध लिट्टी चोखा के साथ अन्य व्यंजन का स्वाद लिया।