जेडीयू प्रदेश महासचिव प्रदीप कुमार साह (Pradeep Kumar Sah) की अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी है। प्रदीप कुमार साह मधेपुरा (madhepura) जिला जदयू के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष सह वर्तमान जेडीयू के प्रदेश महासचिव थें। इससे पहले मृतक प्रदीप कुमार साह बिहारीगंज प्रखंड के हथिऔंधा पंचायत के पुर्व पंचायत समिति सदस्य भी रहे थें।
निर्माणाधीन भवन को देखने आये थें
प्रदीप कुमार साह का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से काफी जुड़ाव था। प्रदीप कुमार साह लगभग 8 बजे के आस पास बिहारीगंज बाजार स्थित भातु साह हाई स्कूल के पास अपने निर्माणाधीन भवन को देखने आये थे। अज्ञात अपराधियों ने घटना को उसी समय अंजाम दिया। अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये थें। अपराधियों ने लगातार तीन गोली चलाई जो सर में जा लगी।
उपचार के दौरान मौत
वहीं अपराधी मौके से तुरंत फरार हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल प्रदीप कुमार साह को आनन फानन में उठाकर बिहारीगंज पीएचसी लाये। जहां प्राथमिक उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने बाजार और सड़क को जाम कर उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। उल्लेखनीय बात तो यह है कि घटनास्थल बिहारीगंज थाना से महज छः सौ मीटर पर अवस्थित है। घटना की पुष्टि करते हुए एसपी राजेश कुमार ने कहा कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा इसके लिए टीम भी गठित कर दिया गया है।