बिहार में त्योहार में हादसे की खबर और ज्यादा बढ़ जाती है। इस बीच राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां मरीन ड्राइव पर तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार सवार 2 लोग घायल हो गए। घायलों में एक बच्चा और महिला शामिल है। इलाज के लिए PMCH में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ओवरटेक करने के दौरान यह हादसा हुआ है।
वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार ओवर स्पीड थी। 120-130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से भाग रही थी। ओवर स्पीड के कारण चालक का संतुलन बिगड़ा और डिवाइडर के पास गाड़ी पलट गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। आनन-फानन में घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला गया।
वहीं, गांधी मैदान ट्रैफिक थानेदार ब्रजेश कुमार चौहान ने बताया कि जानकारी मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई थी। घायलों को पीएमसीएच में एडमिट कराया गया है। फिलहाल स्थिति सामान्य है। क्षतिग्रस्त गाड़ी को सड़क किनारे से हटा दिया गया है।