कश्मीर में आतंकी हमले में वतन को शहीद हुए कांस्टेबल विशाल कुमार का पार्थिव शरीर आज पटना पहुंच गया। वहीं इस वीर शहीद जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस शहीद के पार्थिव शरीर के साथ प्रशासन से जुड़े कई लोग मौजद थें। जहां इन तमाम लोगों ने शहीद जवान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
राजनैतिक कार्यक्रम हो तो नेताओं की लाईन
इस दौरान जमुई के सांसद चिराग पासवान के साथ डीजीपी एके सिंघल समेत सीआरपीएफ के आइजी, डीआइजी और कमांडेट मुन्ना कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे। वहीं चिराग पासवान ने कहा कि कभी कभी अफ़सोस होता है कि अगर कोई राजनैतिक कार्यक्रम हो तो नेताओं की लाईन लगी रहती है ऐसे में एक जवान जो हमलोगों के लिए अपनी जान तक न्योछावर कर देते हैं उनके लिए कोई नेता मुख्यमंत्री नहीं आता है। एक मंत्री भी आते हैं तो कार्यक्रम खत्म होने के बाद।
विशाल सीआरपीएफ में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत
वहीं श्रद्धांजलि देने के बाद पटना एयरपोर्ट से शहीद विशाल के पार्थिव शरीर को पूरे सम्मान के साथ उनके पैतृक घर मुंगेर के शामपुर थाने क्षेत्र स्थित लोहची के लिए रवाना कर दिया गया। मुंगेर जिले के शामपुर थाने क्षेत्र के रहने वाले शहीद जवान विशाल सीआरपीएफ में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थें। श्रीनगर के मेसूमा इलाके में विशाल अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। आतंकियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी थी इसी दौरान सीआरपीएफ के जवान विशाल को निशाना बन गए और वह शहीद हो गए। इस फायरिंग की घटना में विशाल शहीद हो गये, वहीं एक और जवान घायल हो गया था।