भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कोइलवर पुल के उद्घाटन के लिए बीजेपी द्वारा लगाए गए पोस्टर पर प्रतिक्रिया दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का अपना पोस्टर है यह सरकारी पोस्टर नहीं है। बीजेपी ने अपने पार्टी के प्रचार के लिए लगाया है। उन लोगों ने अपना और अपने पार्टी का प्रचार किया है। उन्होंने कहा कि हम अपने पार्टी का प्रचार करते हैं तो किसी दूसरी पार्टी के नेता का चेहरा नहीं लगाते हैं, क्योंकि यह हमारे पार्टी का प्रचार है तो दूसरे का क्यों लगाएंग।
जनगणना पर जदयू साथ
जातीय जनगणना पर कहा कि हम सब जनगणना के पक्ष में हैं। जगदानंद सिंह ने बीते दिन इथेनॉल को शराब बता दिया था को लेकर अशोक चौधरी ने कहा जगदानंद सिंह को शायद ज्यादा जानकारी हो सकती है क्योंकि उन्हें ज्यादा पढाई-लिखाई की है। वहीं चिराग पासवान को लेकर कहा कि उनके बात का हमलोग सीरियस नही लेते हैं। कोई जरूरी नही कि चिराग पासवान के हर बात का हमलोग प्रतिक्रया दें।
बीजेपी ने लगाए पोस्टर
बता दें कि कल शनिवार को 266 करोड़ की लागत से एनएच 30 के कोइलवर में 3 लेन डाउनस्ट्रीम पूल का लोकार्पण कार्यक्रम है। जिसका लोकार्पण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नितिन गडकरी करेंगे। वहीं मुख्य अथिति के रूप में केन्द्रीय मंत्री आर. के. सिंह मौजूद रहेंगे। जिसके बाद यह पुल आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। वहीं इसको लेकर बीजेपी ने जगह-जगह पोस्टर लगाए हैं।
पोस्टर से नीतीश का चेहरा गायब
पोस्टर में पीएम नरेंद्र मोदी, नितिन गडकरी, आरके सिंह, नितिन नवीन, संजय जायसवाल जेपी नड्डा की तस्वीर मौजूद है। वहीं इस पोस्टर से सीएम नीतीश का चेहरा गायब है। बहरहाल पिछले कुछ दिनों से राजद-जदयू की बढ़ती नजदीकी और जातीय जनगणना के मुद्दे पर एक होना बीजेपी के लिए चिंता का सबब है। वैसे में इस पोस्टर में सीएम नीतीश के चहरे का गायब होना राजनीति में कई मायने भी निकाले जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : – कल होगा कोईलवर पुल का लोकार्पण, पोस्टर से सीएम नीतीश का चेहरा गायब