दो महीने बाद आज दूसरे हफ्ते सोमवार को फिर से सीएम नीतीश कुमार का जनता दरबार (Janata Darbar) शुरू हुआ। जहां प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए लोगों का नीतीश कुमार (Nitish Kumar) शिकायत सुन रहे हैं। इसी दौरान बिहटा से आए एक फरियादी ने राजद सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) के परिवार से जुड़े मामले को लेकर शिकायत की है। बिहटा से आए इस फरियादी ने अपने हाथ में एक पोस्टर पकड़ रखा है। जिसमें सीएम नीतीश से इन्साफ मांगने की बात लिखी गई है।
जमीन रजिस्ट्री वापस करने के नाम पर
फरियादी ने बताया कि लालू यादव के साले पूर्व राज्यसभा सांसद सुभाष यादव की पत्नी रेणु देवी ने जमीन रजिस्ट्री वापस करने के नाम पर मां और भाई को बंधक बनाया। वहीं फरियादी ने बताया कि कुछ लोगों के सामने साढ़े 60 लाख रूपये भी लिए रजिस्ट्री वापस करने के नाम पर और अब कह रहे हैं कि मैंने पैसा दिए ही नहीं। जब पुलिस के पास शिकायत करने पहुंचे तो पुलिस FIR भी नहीं ले रही है। शिकायतकर्ता ने कहा कि आत्महत्या के सिवा अब कोई उपाय नजर नहीं आ रहा है।
सबूत के तौर पर बातचीत के ऑडियो-वीडियो
यह मामला पटना के नजदीक बिहटा प्रखंड के बेला गांव नेउरा का है। फरियादी का कहना था कि पिछले वर्ष फरवरी महीने में पूर्व राज्यसभा सांसद की पत्नी रेणु देवी को जमीन दिया था तो उन्होंने कहा कि हम जमीन ले लेंगे। जब जमीन रजिस्ट्री करने को लेकर माँ और भाई को ब्लाक लेकर गया तो उनलोगों ने बोला कि मैं जबरन रजिस्ट्री रद्द करुंगा और हमसे 60 लाख 50 हजार रुपए वापस ले लिए और अब कह रहे हैं कि मैंने पैसे ही नहीं दिए। वहीं फरियादी ने सबूत के तौर पर बातचीत के ऑडियो-वीडियो होने की बात कही। पुलिस भी कोई मदद नहीं कर रही है। इस मामले में फरियादी तेजस्वी यादव से भी मिलें पर अबतक कोई रिजल्ट नहीं मिला है। बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जनता दरबार लगभग दो माह बाद दुबारा से शुरू हो गया है।
शामिल होने के लिए वेब पोर्टल के जरिए रजिस्ट्रेशन
गौरतलब है कि सीएम नीतीश कुमार के जनता दरबार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वेब पोर्टल के जरिए रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है। जिसके लिए जन्म तिथि और मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है और आधार कार्ड होना जरूर होना चाहिए। रजिस्ट्रेशन के समय अपना नाम, पता और शिकायत का विवरण भी देना पड़ता है। जिसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होने पर आपको एक यूनिक नंबर दिया जाता है, जिसके जरिए आप अपने आवेदन की स्थिति भी जांच सकते हैं।