गणतंत्र दिवस के मौके पर गांधी मैदान से निकलने वाली झांकियां आमजन अपने इलाके में ही देख सकेंगे। शहर के विभिन्न स्थानों पर लगे VMD पर इसकी लाइव प्रस्तुति की जाएगी। गौरतलब है कि शहर के प्रमुख 15 चौक चौराहों पर VMD की सुविधा आम जनों को दी गई है जहां विभिन्न प्रकार के जन जागरूकता के मैसेज डिस्प्ले के माध्यम से नजर आते हैं।
इसी कड़ी को बेहतर बनाते हुए पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के गांधी मैदान में लगे कैमरे को वीएमडी से कनेक्ट कर झांकी का प्रसारण किया जाएगा। आम जनों को गणतंत्र दिवस की झांकी भी अपने ही इलाके में लाइव देखने को मिलेगी।
झांकी में नजर आएंगे पिक टॉयलेट और लू कैफे
गणतंत्र दिवस की झांकी में पटना नगर निगम द्वारा इस बार महिलाओं के सम्मान एवं सुरक्षा का प्रतीक पिक टॉयलेट भी इस बार गणतंत्र दिवस की झांकी में शामिल हो रहा है। गौरतलब है कि कबाड़ से कमाल के तर्ज पर पटना नगर निगम द्वारा शहर में पिक टॉयलेट एवं लू कैफे का सफल संचालन किया जा रहा है।
सार्वजनिक चौक चौराहों पर यह गाड़ियां आम जनों को प्रतिदिन सुविधा देती हुई नजर आती है। पुरानी बेकार गाड़ियों से इसका निर्माण किया गया है जिसमें इंडियन एवं वेस्टर्न टॉयलेट सेनेटरी वेंडिंग मशीन एवं रेस्ट रूम और कैंटीन जहां छोटे बच्चों के लिए दूध सेनेटरी नैपकिन एवं स्नैक्स की सुविधा दी जा रही है।