बाबू वीर कुंवर सिंह (Babu Veer Kunwar Singh) के परपोते की अस्पताल में संदेह परिस्थिति में मौत हो जाने से कई प्रश्न खड़े हो गए हैं। मृतक जगदीशपुर (Jagdishpur) के रहने वाले हैं। जिनका नाम रोहित सिंह उर्फ बबलू सिंह है। इनकी मां दुर्गा वाहिनी सेना की प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ बीजेपी की नेता हैं। मृत्यु की समाचार पा कर परिजनों के बीच मातम छा गया है।
परिवार वालों का आरोप
वहीं आक्रोशित परिजनों ने रेफरल अस्पताल से मृत शरीर को ले जाने से मना कर दिया। परिजनों का कहना है कि दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाए और मौके पर सीएम सहित बड़े अधिकारियों को बुलाया जाए। मृतक के परिवार वालों का आरोप है कि जगदीशपुर स्थित बाबू वीर कुंवर सिंह के किला परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मी ने कुंवर रोहित सिंह की बेहरमी से पिटाई की गई है।
विधानसभा में राजद का हंगामा
वहीं आरा मे हुई बाबू वीरकुंवर सिंह के पोते की पुलिस हिरासत मे हुई मौत को लेकर आज विधान सभा मे राजद ने हंगामा किया। राजद विधायक मुकेश रोशन ने कहा की इसकी जांच sit से होनी चाहिए और इस पुरे मामले को राजद सदन मे रखेगी। वीर कुंवर सिंह के पर पोते की मृत्यु पुलिस कस्टडी में हो जाने के बाद विपक्ष मैं सरकार के कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया है विपक्ष के नेताओं ने कहा कि नीतीश सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल है।
मामले का जल्द खुलासा
पुलिस कस्टडी में हुई बाबू वीर कुंवर सिंह के पोते की हत्या को लेकर जेडीयू नेताओं ने निंदा की है ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है। सरकार पूरी तरह से जांच करवाएगी और जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा सरकार जल्द इस मामले का खुलासा करेगी।