ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्रों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राजभवन मार्च निकाला। ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्रों ने पटना के कारगिल चौक (Kargil Chowk) से राजभवन तक का मार्च निकाला था। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सैकड़ों की संख्या में ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्रों ने कारगिल चौक से भिक्षाटन शुरू किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने का प्रयास करने लगे जिसे जिला प्रशासन ने सभी प्रदर्शनकारियों को प्रतिबंधित क्षेत्र में जाने से रोक दिया। वहीं प्रशासन द्वारा हल्के बल का प्रयोग भी किया गया। सैकडों की संख्या में इकठ्ठा हुए ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्रों पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठियां भी चलाई। जिसमें कई पुलिस मित्रों को चोटें आई हैं।
सरकार द्वारा सिर्फ आश्वासन
दरअसल मामला मानदेय और स्थाईकरण को लेकर है। ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्रों ने कहा कि हमलोग सरकार के साथ प्रशासन के साथ ड्यूटी करते हैं। हमलोग दस-दस साल से ड्यूटी कर रहे हैं लेकिन बार-बार सरकार द्वारा वेतनमान लागू कर देंगे की बात कह कर फ्री में काम करवाती जाती है। वहीं प्रशासन द्वारा भारी संख्या में ग्राम रक्षा दल और पुलिस मित्रों को पटना के जेपी गोलंबर पर पुलिस ने रोक दिया गया और उससे आगे जाने की अनुमति नहीं दी गई। अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करने वाले प्रदर्शनकारियों पर पटना के जेपी गोलंबर पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने हल्का बल प्रयोग कर लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ दिया है। इस लाठीचार्ज में कई ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्रों को गंभीर चोटें भी आई हैं।