पटना डीएम ने गुरुवार को 76वें गणतंत्र दिवस को लेकर बैठक की। जहां डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने कहा है कि 76वें गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन होगा। लेकिन झाँकियों की ऊँचाई 15 फीट से अधिक नहीं होगी। डीएम ने आगे कहा कि गणतंत्र दिवस को लेकर निर्धारित मानकों के अनुसार सभी तैयारी चल रही है।
दरअसल, डीएम आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में गणतंत्र दिवस समारोह, 2025 की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह एक फिक्स्ड टाईम-फिक्स्ड वेन्यु समारोह है। यह एक महत्वपूर्ण टीम वर्क है। अतः हर एक को अपनी भूमिका के बारे में भली-भाँति अवगत हो जाना एवं उसका सम्यक निर्वहन करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यक्रमों की सुदृढ़ एवं त्रुटिरहित तैयारी सुनिश्चित करने के लिए विभागीय पदाधिकारियों को अपने-अपने टीम को अनवरत क्रियाशील रखना होगा। सभी पदाधिकारियों को आपस में सार्थक समन्वय करते हुए तत्परता प्रदर्शित करनी पड़ेगी।
डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि प्रशासनिक तैयारी के दृष्टिकोण से सम्पूर्ण गाँधी मैदान को चार जोन में बांटा गया है। अपर जिला दंडाधिकारियों एवं अपर पुलिस अधीक्षकों के नेतृत्व में सभी जोन में कार्य कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) को निदेशित किया गया कि 24 घंटा के अंदर गाँधी मैदान में अस्थायी थाना एवं अस्थायी नियंत्रण कक्ष क्रियाशील करें। उन्होंने कहा कि इन अस्थायी थाना एवं अस्थायी नियंत्रण कक्ष के साथ-साथ 18 वॉच टावरों से सभी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। इसमें 8 स्थायी वॉच टावर तथा 10 अस्थायी वॉच टावर शामिल है। इसके साथ-साथ सीसीटीवी के माध्यम से सम्पूर्ण क्षेत्र की निगरानी की जाएगी। पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा गाँधी मैदान परिसर में तथा आस-पास समुचित संख्या में कैमरा संस्थापित किया गया है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत संस्थापित 128 सीसीटीवी कैमरों से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी। ये फिक्स्ड बुलेट, पीटीजेड एवं एनालिटिक कैमरा है। 128 कैमरा में 61 फिक्स्ड कैमरा, 22 पैन टिल्ट जूम (पीटीजेड) कैमरा तथा 45 एनालिटिक कैमरा है। इसमें गाँधी मैदान के चारों तरफ 49 कैमरा तथा गाँधी मैदान के अंदर 79 कैमरा क्रियाशील है। पटना स्मार्ट सिटी के इंटिग्रेटेड कमांड एण्ड कंट्रोल सेन्टर (आईसीसीसी) से गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि 34 प्रकाश मीनारों से 136 एलईडी मेटल लाईट, 229 पोल लाईट एवं 20 हाईमास्ट लाईट के द्वारा गाँधी मैदान एवं उसके चारों ओर प्रकाश की उत्कृष्ट व्यवस्था रहेगी। पाथवे लाईट की भी बेहतर व्यवस्था रहेगी। गाँधी मैदान में कुल 15 हाईमास्ट लाईट, 56 डेकोरेटिव लाईट, 98 पोल लाईट तथा गाँधी मूर्ति के पास 28 पार्क लाईट क्रियाशील है। गाँधी मैदान के चारों तरफ पटना नगर निगम द्वारा अधिष्ठापित 131 पोल लाईट एवं 5 हाईमास्ट लाईट भी क्रियाशील है। प्रकाश की सुदृढ़ व्यवस्था हेतु प्रकाश मीनारों, हाईमास्ट लाईट के स्थलों पर अभियंताओं एवं तकनीशियनों की प्रतिनियुक्ति रखने का निदेश दिया गया। डीएम डॉ. सिंह ने निदेश दिया कि नगर निगम, भवन निर्माण विभाग एवं विद्युत विभाग द्वारा आपसी समन्वय कर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।