इस वक्त की बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है। जहां जककनपुर थाना भवन के पीछे पुलिस द्वारा पुलिस द्वारा जब्त की गई गाड़ियों में अचानक से आग लग गई। थोड़े ही देर में आग ने वहां पड़े कई गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया। चार दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया है।दमकल कर्मी दीपक ने बताया कि मालखाने में रखे जब्त तीन गाड़ियों में आग लग गई थी जिसे समय रहते बुझा लिया गया है।
मनीष कश्यप को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका की खारिज
शॉर्ट सर्किट के वजह से लगी आग
मिली जानकारी के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट के वजह से लगी थी। जैसे ही आग लगने की सूचना मिली दमकल की चार गाड़ियां वहां पहुंच गई। 15 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा जब्त की गई दो चार पहिया वाहन सहित एक बस पूरी तरह से जल कर खाक हो गई। बता दें कि अप्रैल 2022 में हाई कोर्ट ने पुलिस द्वारा जब्त की गई गाड़ियों को सुरक्षित स्थान पर रखने के आदेश दिया था। हाईकोर्ट के आदेश के बाद पटना में पुलिस के वरीय अधिकारियों के आदेश पर थानों में पड़ी गाड़ियों को हटाकर गंगा किनारे लगा दिया गया था। लेकिन कुछ ही महीनों में पटना के साभी थानों में जब्त गाड़ियों का अंबार लग गया है।