[TeamInsider]: नए साल के आगमन के साथ शीतलहर (Cold Wave) का भी प्रकोप शुरू हो गया है। पटना जिला प्रशासन (Patna District Administration) ने ठंड को देखते हुए फैसला लिया है। पटना के सारे स्कूल 08-01-2022 तक के लिए बंद रहेंगे। वहीं मौसम विभाग (Weather Department) का कहना है कि, पछुआ हवा के प्रभाव के कारण 48 घंटों में ठंड बढऩे के आसार है।
पटना डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट आर्डर
डॉक्टर चन्द्र शेखर सिंह ने पटना के सभी स्कूल को शीत लहर के कारण बंद करने का आदेश दिया है। पटना के सारे स्कूल 08-01-2022 तक के लिए बंद की घोषणा की है। डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट द्वारा यह आदेश आज हीं पारित हुआ है। यह आदेश कल दिनांक 03-01-2022 से लागू होगा। पटना के सारे सरकारी और प्राईवेट स्कूल 3 जनवरी से 8 जनवरी तक बंद रहेगा। डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट की इस कॉपी को SSP (एसएसपी), पटना के सारे SDM (एसडीएम) और SHO (एसएचओ) को भेजा जा चुका है।