[Team Insider]: आज पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री (Former Union Minister) और पाटलीपुत्र सांसद राम कृपाल यादव (Ram Kripal Yadav) ने पटना एम्स (Patna AIIMS) में कोरोना (Corona) का बूस्टर डोज (Booster dose) लिया। नर्स अंजलि सौरभ ने सांसद को बूस्टर डोज लगाया। उसके बाद सांसद ने एम्स के मेडिकल अधीक्षक डॉ सी एम सिंह और कोरोना के नोडल ऑफिसर डॉ संजीव के साथ बैठक कर कोरोना की तीसरी लहर को लेकर पटना एम्स की तैयारियों का विस्तार से जायजा लिया।
AIIMS पूरी तरह तैयार
सांसद को बताया गया कि एम्स पटना तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। अभी 120 बेड का डेडिकेटेड कोरोना वार्ड चल रहा है। जिसमें 60 बेड आईसीयू का है। जरूरत पड़ने पर पटना एम्स में 500 बेड की कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल की पूरी तैयारी हो चुकी है। सांसद ने लोगों से अपील किया की लोग कोरोना से बचाव के लिए सरकार के निर्देशों का पालन करें। मास्क लगाएं, भीड़ में जाने से बचें। सुरक्षित रहें। मौके पर भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रणधीर यादव, पूर्व प्रमुख सुरेश पासवान, डॉ आलोक, डॉ संजय उपस्थित रहे।