राष्ट्रपति (President) ने वकील कोटे से दो सरकारी वकील राजीव राय और हरीश कुमार को पटना हाई कोर्ट (Patna High Court) का न्यायाधीश नियुक्त किया है। केंद्रीय विधि मंत्रालय ने उनकी नियुक्ति की अधिसूचना कुछ दिन पहले ही जारी कर दी थी। मंगलवार को पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल ने दोनों को शपथ दिलाई।
अब हाई कोर्ट में 27 जज
मंगलवार को शपथ लेने वाले दो जजों में राजीव राय और हरीश कुमार शामिल हैं. इनमें राजीव राय संवैधानिक, प्रशासनिक और आपराधिक मामलों के विशेषज्ञ रहते हुए पिछले कई वर्षों से बिहार सरकार के वकील हैं। जबकि हरीश कुमार विश्वविद्यालय, शिक्षा और संवैधानिक मामलों के जानकार हैं। हाई कोर्ट में वे भी राज्य सरकार और बीएसएफसी के वकील हैं। नवनियुक्त जज राजीव राय और हरीश कुमार ने आज 29, मार्च 2022 को पद और गोपनीयता की शपथ ले ली। इसके साथ ही पटना हाईकोर्ट में जजों कि संख्या 27 हो गई।