कोरोना के कारण दो सालों से सब चीजें ठप्प पड़ी थी। अब जीवन पटरी पर आ रहा है। मुस्लिम भाईयों का रोजे का महीना चल रहा है। ऐसे में सीएम नीतीश कुमार ने अपने आवास पर आज इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया है। पिछले दो सालों से इफ्तार पार्टी नहीं हो रहा था। वहीं दो साल बाद फिर से मुख्यमंत्री नीतीश अपने आवास पर रोजे का इफ्तार पार्टी देने जा रहे हैं।
NDA के नेता होने शामिल
इफ्तार पार्टी को लेकर कई दिनों से तैयारी चल रही है। इफ्तार पार्टी में सारे दल के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। वहीं मुस्लिम समाज के प्रमुख लोगों को इस दावत में आमंत्रित किया है। पिछले दो वर्षों से यह सिलसिला छूट गया था वहीं अब यह फिर से शुरू हो गया है। नीतीश कुमार हर साल अपने सीएम आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन करते रहे हैं। इस दावत में बिहार सरकार के कई मंत्री विधायक और आला अधिकारियों को आमंत्रित किया है। इस इफ्तार पार्टी में एनडीए के नेताओं के भी आने की संभावना है।