[Team Insider]: बिहार में लगातार कोरोना वायरस (Corona Virus) का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। पटना में ओमिक्रोन का विस्फ़ोट हुआ है। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना के आइजीआइएमएस में हुए जीनोम सिक्वेंसिंग के 32 केस में 27 रिपोर्ट पॉजिटिव आये हैं। पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) में पहली बार जिनोम सिक्वेंसिंग की जांच शुरू की गई है। शनिवार तक के आंकड़ों के अनुसार बिहार में 12 हजार से ज्यादा एक्टीव केस हैं। इस वायरस की चपेट में डॉक्टर नेता और पुलिस-प्रशासन (Police Administration) के अधिकारी भी आ रहे हैं। इस बीच कटिहार (Katihar) में एक साथ बीएमपी (BMP) के 11 जवान कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पाये गये हैं।
रिकवरी दर घटकर 96.70 फीसद पर आ गई
राज्य भर में बीते 24 घंटो के दौरान 704 मरीज ठीक हुए। रिकवरी दर घटकर 96.70 फीसद पर आ गई है। शुक्रवार को यह दर 97.20 फीसद रिकॉर्ड की गई थी। राज्य में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीजों की संख्या 12 हजार 311 हो गई है। सूबे के 31 जिलों में कोरोना के नए प्रतिवेदित मामले 10 से ऊपर और 100 से कम हैं। शेखपूरा ही एक मात्र जिला है जहां 10 से कम मामले हैं। शेखपुरा में सिर्फ पांच मामले सामने आए हैं।