एमपी एमएलए कोर्ट ने लालू यादव के साला पूर्व सांसद साधु यादव को 3 वर्षों की सजा सुनाई, 20 वर्षों बाद आया फैसला, परिवहन आयुक्त से जबरन स्थानांतरण पत्र हस्ताक्षर करवाने का था मामला। गौरतलब है कि ये वही साधु यादव हैं, जिनकी लालू-राबड़ी राज में तूती बोलती थी। लालू के बिहार की सत्ता से बाहर जाने के बाद साधु के साथ बहन व जीजा के साथ रिश्ते बिगड़े तो वे राजनीति में अर्श से फर्श पर आ गए। बिहार में लालू प्रसाद यादव एवं राबड़ी देवी की सरकार के दौर में राबड़ी देवी के भाई व लालू के साले अनिरुद्ध यादव उर्फ साधु यादव की बड़ी हैसियत थी।
[slide-anything id="119439"]