[Team Insider]: जमीन के लेन देन के विवाद में आरजेडी नेता (RJD leader) पर सरेआम पटना में गोलियां बरसाई गई थीं। इस हमले में आरजेडी नेता बुरी तरह जख्मी हुए थें और फिलहाल अस्पताल में है। पटना पुलिस (Patna Police) ने यह खुलासा इस घटना में शामिल पांच शूटरों की गिरफ्तारी (Arrest) के बाद किया है। इनकी निशानदेही पर सुपारी देने वाले जमीन के ब्रोकर (Broker) को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटना 7 जनवरी की है
बीते 7 जनवरी को पटना के बेउर इलाके में स्विफ्ट कार सवार मैरेज हॉल मालिक और आरजेडी नेता नंदकिशोर यादव को बाइक सवार अपराधियो ने अंधाधुंध गोलीबारी की थी। हमले नंदकिशोर बुरी तरह जख्मी हुए थे और अभी भी उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई हैं। पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने मामले की जांच के लिए एसआईटी को लगाया था। इस मामले की जांच के दौरान सामने आया कि इस घटना के पीछे जमीन का विवाद है।
सीसीटीवी फुटेज से अपराधियो की पहचान की गई
जांच के क्रम में सीसीटीवी फुटेज से कुछ अपराधियो की पहचान की गई जिसके आधार पर कुख्यात अपराधी आनंद चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। उसकी निशानदेही पर चार अन्य अपराधियो बिट्टू पासवान, अतुल, अमन एवं दीपक चौधरी उर्फ चंदन को गिरफ्तार किया गया। एसएसपी के अनुसार, पूछताछ में पता चला की आरजेडी नेता को हत्या की सुपारी जमीन ब्रोकर रंजीत उर्फ मास्टर ने दी थी।
आरजेडी नेता और ब्रोकर के बीच एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। तीन लाख की सुपारी तय हुई थी जिसमे से ढाई लाख रुपये दिए जा चुके थे। शूटरों की गिरफ्तारी के बाद ब्रोकर रंजीत उर्फ मास्टर साहब को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो बाइक, हथियार भी बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार अपराधियो का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है।