बिहार की विपक्षी पार्टियां नीतीश सरकार पर लगातार हमलावर होती जा रही है। वहीं आज जाप प्रमुख पप्पू यादव (pappu yadav) द्वारा राजभवन मार्च बुलाया गया था। बालू माफियाओं के बढ़ते प्रकोप, राज्य में बढ़ते हुए भ्रष्टाचार, महिलाओं पर हिंसा, रोजगार, विशेष राज्य के दर्जे की मांग सहित अन्य इन तमाम मुद्दों को लेकर जाप प्रमुख पप्पू यादव के द्वारा राजभवन मार्च बुलाया गया था। जहां जाप के कार्यकर्ता जेपी गोलंबर पहुंचे हैं।
वाटर कैनन का प्रयोग
जेपी गोलंबर पर पुलिस ने जाप के कार्यकर्ता को बैरिकेडिंग करके रोक रखा है। वहीं जाप के कार्यकर्ता जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं। हंगामे को देखते हुए और कोई अप्रिय घटना न घटे इसे लेकर भारी संख्या में पुलिस बल को भी जेपी गोलंबर पर लगाया गया है। पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग किया है। बिहार सरकार के खिलाफ और अपने विभिन्न मांगों को लेकर जन अधिकार पार्टी द्वारा आज गाँधी मैदान से राजभवन मार्च का आयोजन किया गया लेकिन पुलिस प्रशासन के द्वारा जेपी गोलम्बर पर ही वॉटर कैनल चलवाया गया और पुलिस ने जाप कार्यकर्ताओ से अपील की राजभवन मार्च न करे। हालांकि पुलिस और कार्यकर्ता के बीच हल्के नोकझोंक भी हुए हैं।