बिहार में BPSC परीक्षा रद्द करने का मामला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। राज्य के अलग-अलग जिलों में प्रतिदिन बीएससी अभ्यर्थियों द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस बीच प्रदेश की कई राजनीतिक पार्टियों भी इस आंदोलन में अपनी रोटी सेक रही है। ऐसे में गुरुवार को महात्मा गांधी जी के पुण्यतिथि पर एक बार फिर से BPSC अभ्यर्थियों द्वारा राजधानी पटना में प्रदर्शन किया गया, जहां कुछ छात्रों ने उग्र प्रदर्शन करते हुए पटना की सड़कों पर जमकर हंगामा किया। साथ ही पुलिस वालों के साथ हाथापाई भी की। इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए पटना पुलिस ने BPSC अभ्यर्थियों पर FIR दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पटना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 350 छात्रों पर एफआईआर दर्ज किया है इसके साथ ही 30 अभ्यर्थियों को हिरासत में भी लिया है। बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन की प्रारंभिक जांच में दो कोचिंग संचालकों एवं कुछ अन्य ने टेलीग्राम पर क्यूआर कोड जारी कर इंटरनेट (सोशल) मीडिया के माध्यम से लोगों को मोबिलाइज किया है।
गौरतलब हो कि मामले को लेकर सचिवालय थाना में 350 प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए एक कोचिंग संचालक सहित 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इसमें 26 लोग पटना जिले से बाहर के हैं। इसमें कितने परीक्षार्थी एवं गैरपरीक्षार्थी हैं, इसका सत्यापन कराया जा रहा है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।