[Team Insider]: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) भले ही शराबबंदी को सफल बनाने के मुद्दे पर अपनी कुर्सी तक दाव पर लगा चुके हों। शराबबंदी खत्म या कम होने का नाम ही नहीं ले रही। रोज दिन शराब तस्करी या फिर शराब पीते व्यक्ति पकड़ा हीं रहा है। इधर एनडीए की सहयोगी पार्टी के भी शराबबंदी पर अलग-अलग मत है। इसके पहले भी कई नेताओं ने भी कहा है कि शराबबंदी शासक प्रशासक के बीच फल फुल रहा है। ऐसे में पटना पुलिस ने एक बार फिर बिहार सरकार (Bihar government) के अस्पताल में पदस्थापित शराबी डॉक्टर को गिरफ्तार किया है।
इसे पढ़ें : – मांझी ने किया नीतीश कुमार से अनुरोध, गरीबों को बचा लीजिये शराबबंदी और भूमि विवाद से
डॉक्टर पेट रोग विशेषज्ञ
डॉक्टर आईजीआईएमएस (IGIMS) में पदस्थापित है। डॉक्टर का नाम भरत भूषण है और वह पेट रोग के विशेषज्ञ हैं। गर्दनीबाग थाने की पुलिस ने खोजा इमली के पास इन्हें नशे में धुत गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि, एक व्यक्ति नशे में हंगामा कर रहा है। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और डॉक्टर को भीड़ से छुड़ाकर उनका जांच करवाया गया। जिसमें इस बात की पुष्टि हुई कि डॉक्टर ने शराब का सेवन किया है। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
यह भी पढ़ें : – शराबबंदी कानून: संशोधन से पहले जनता से राय ली जाए, HAM प्रवक्ता