पटना में उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में लग्जरी कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है। मौके से चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। जब्त शराब की अनुमानित कीमत 2 लाख रुपए है।
उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड नंबर की गाड़ी(JH 05DF 0533) से शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है। इनपुट के आधार पर निरीक्षक अजित कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर तलाशी अभियान चलाया गया। चिड़ियाघर के पास शक के आधार पर झारखंड नंबर की गाड़ी को रोका गया। तलाशी के दौरान गाड़ी से 27 कार्टून टेट्रा पैक शराब बरामद हुआ। चालक साहिल कुमार को गिरफ्तार कर गाड़ी को जब्त कर लिया गया है।
असिस्टेंट कमिश्नर किशोर कुमार शाह ने बताया कि एम्स से राजीवनगर की ओर जाने वाले कॉर्नर के पास से शराब की खेप उठाई गई थी। अगमकुंआ में डिलीवरी होने वाली थी। सारा कारोबार फोन पर ही चलता था। पूछताछ में चालक ने बताया कि वो मुख्य सरगना को नहीं जानता है। एक फोन नंबर शेयर किया था। जिसके जरिए डिलीवरी होनी थी। इस धंधे में और कौन-कौन शामिल है। पूरा नेटवर्क किस तरीके से काम करता है। इसकी जांच की जा रही है।