पटना एयरपोर्ट पर बुधवार को एक विमान पायलट ने अपनी मां की मौत की खबर से सदमे में आकर विमान उड़ाने से इनकार कर दिया। इस कारण से फ्लाइट को तीन घंटे देर से पुणे के लिए रवाना किया गया।
‘CM का होगा राजनीतिक पतन’ नीतीश के खिलाफ बोले जदयू नेता, मांझी के जाति पर भी उठाए सवाल
जानकारी के अनुसार, दोपहर 1:25 बजे पटना से पुणे जाने के लिए इंडिगो की फ्लाइट 6E-126 पार्किंग बे से टैक्सी बे होते हुए रनवे पर पहुंची ही थी। तभी क्रू मेंबर्स सीट बेल्ट बांधने की हिदायत दे रहे थे। तभी पायलट ने विमान उड़ाने से मना कर दिया।
पायलट का कहना था कि उन्हें अभी-अभी अपनी मां की मौत की खबर मिली है और वह अभी सदमे में हैं। ऐसे में वह विमान नहीं उड़ा सकते हैं। पायलट के इनकार के बाद फ्लाइट को वापस पार्किंग बे में लाया गया और क्रू मेंबर्स समेत सभी यात्रियों को विमान बाहर निकाला गया।
दिल्ली से बुलाया गया दूसरा पायलट
फ्लाइट को पुणे ले जाने के लिए दिल्ली से एक और पायलट को बुलाया गया। 4:15 बजे दिल्ली से पायलट पटना पहुंचा। फिर यात्रियों को विमान में बिठाया गया और शाम 4:41 बजे फ्लाइट पुणे के लिए रवाना हुई।
यात्रियों को हुई परेशानी
पायलट के इनकार के बाद यात्रियों को काफी परेशानी हुई। उन्हें तीन घंटे तक इंतजार करना पड़ा। हालांकि, एयरलाइंस ने यात्रियों को भोजन और पेयजल की व्यवस्था की थी।
विमानन सुरक्षा के लिए अहम कदम
विमान पायलट के द्वारा विमान उड़ाने से इनकार करना विमानन सुरक्षा के लिए एक अहम कदम है। यह सुनिश्चित करता है कि विमान केवल स्वस्थ और मानसिक रूप से स्थिर पायलट द्वारा ही उड़ाया जाए।