पटना नगर निगम द्वारा आयोजित सांझा उत्सव में आमजनों की भीड़ जुट रही। हस्तशिल्प की वस्तुएं, बोन फायर और लजीज खाने के साथ पटनावासियों की शाम सुहानी हो रही है।
गंगा किनारे आयोजित इस सांझा महोत्सव में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा बनाए गई वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई है। जिसमें बैग, जूते चप्पल, ज्वेलरी, बड़ी पापड़, लहठी, खिलौने, साड़ी, कुर्ती, बैग, ऊनी कपड़े, दरी, चादर, आयुर्वेदिक तेल, मसाले, झूमर, वंदनवार आदि मौजूद है। इसके साथ ही खाने में ढोकला, इडली, चूड़ा, दही बड़े, मालपुआ, रबड़ी जैसे व्यंजन पटनावासियों को आकर्षिक कर रहे है।
बोन फायर और सेल्फी प्वाइंट कर रहे आकर्षित
शहर वासियों को मेले में लगे सेल्फी प्वाइंट एवं बोन फायर आकर्षित कर रहे है। पटना नगर निगम द्वारा मेले में विभिन्न जगहों पर सेल्फी प्वाइंट एवं बोन फायर का इंतजाम किया गया है। जहां आमजन इस मौके को अपने कैमरे में कैद कर रहे है। गौरतलब है कि इसके साथ ही पटना नगर निगम द्वारा सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम को राजकीय शोक होने के कारण स्थगित कर दिया गया है।