तेज प्रताप यादव ने 9 पत्रकारों को मानहानि का क़ानूनी नोटिस भेजा है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही एक यूट्यूब पत्रकार वेद प्रकाश तेज प्रताप का इंटरव्यू लेने पहुंचा था। जब तेज प्रताप ने उस पत्रकार से कहा कि माईक एक तरफ रख दीजिए आपसे दो मिनट बात करनी है। उसके बाद वेद प्रकाश वहां से भाग जाते हैं। जिसका पीछा करते हुए तेज प्रताप भी करने लगते हैं।
तानाबना मांझी आवास से बुना जा रहा
वहीं कुछ देर पीछा करने के बाद पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के आवास पर रुक कर दिखाते हैं कि यह पत्रकार मांझी के आवास में है और सबूत के तौर पर पत्रकार की आवास के बाहर लगी हुई गाड़ी भी दिखाते हैं और गाड़ी नम्बर भी बताते हैं जो कुछ देर पहले उनके आवास पर लगी हुई थी। तेज प्रताप का कहना था कि कुछ मीडियाकर्मी लालू परिवार को बदनाम करने की कोशिश में लगे हुए हैं। जिसका तानाबना मांझी आवास से बुना जा रहा है। उसके बाद तेज प्रताप ने कहा कि यूट्यूब चालने वाले पत्रकार पर केस करूंगा और उन पत्रकारों पर भी मान हानि का दावा करूंगा जो मुझे और मेरे परिवार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
पत्रकारों की सूची :-
वेद प्रकाश एक्टविस्ट और यूट्यूब पत्रकार पटना, बिहार
प्रशांत राय, जनता जंक्शन पटना, बिहार
आलोक, लाईव सिटी पटना, बिहार
सुजीत कुमार, आजतक पटना, बिहार
मुकेश एनएनआई पटना, बिहार
गणेश, फर्स्ट बिहार पटना
प्रकाश कुमार, रिपब्लिक भारत पटना, बिहार
यह भी पढ़ें – बदनाम करने की साजिश, मांझी आवास पर YouTuber पत्रकार के साथ होती है डील