[TeamInsider]: हाई स्पीड रडार गन से लैस होकर पटना ट्रैफिक पुलिस (Patna Traffic Police)अटल पथ पर आज उतरी। जिसमें तेज रफ्तार से चलने वाली गाड़ियों के खिलाफ मुहिम चलायी गयी। आज से इस मुहिम की शुरुआत की गयी है जो हर दिन चलेगी।
पोस्टेड सेल्स टैक्स (Posted Sales Tax) के असिस्टेंट कमिश्नर की हुई थी मौत
पटना के अटल पथ (Atal Path) पर लगातार हादसे हो रहे है। बीते दिनों ही एक भीषण सड़क हादसा हुआ था। जिसमें एक हाई स्पीड कार ने बाइक और स्कूटी को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में पटना में ही पोस्टेड सेल्स टैक्स (Posted Sales Tax) के असिस्टेंट कमिश्नर असीम कुमार की मौत हो गई थी। कार ने उनकी स्कूटी को पीछे से टक्कर मारी थी। इस तरह की घटनाएं आए दिन सामने आ रही है। इसी को देखते हुए पटना पुलिस ने इस अभियान की शुरुआत की है।
500 मीटर की दूरी से वाहन की स्पीड बताने में सक्षम
हाई स्पीड रडार गन से लैस होकर पटना ट्रैफिक पुलिस अटल पथ पर आज उतरी। जिसमें तेज रफ्तार से चलने वाली गाड़ियों के खिलाफ मुहिम चलायी गयी। रडार गन की मदद से पांच सौ मीटर दूर से ही 40 KM प्रति घंटे से ज्यादा की स्पीड से चल रही 46 गाड़ियों से जुर्माना वसूला गया। इस दौरान पुलिस लिखी कार को भी नहीं बख्शा गया। उन्हें भी दो हजार का चालान काटा गया। आज से इस मुहिम की शुरुआत की गयी है जो हर दिन चलेगी।
12 जिलों के ट्रैफिक डीएसपी के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिया गया था
ट्रैफिक पुलिस के स्पीड गन इस्तेमाल शुरू होने से दूर से आ रही गाड़ी की रफ्तार को देखा जा सकेगा। यदि गाड़ी ओवर स्पीड है तो उसके चालक को जुर्माना भरना पड़ेगा। ट्रैफिक पुलिस के आईजी ने पिछले दिनों 12 जिलों के ट्रैफिक डीएसपी के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया था जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस अत्याधुनिक साजो-सामान के साथ सड़क पर उतर रही है।