पटना विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (पूटा) के द्वारा पीयू के कुलपति प्रो. गिरीश कुमार चौधरी को ज्ञापन सौंपा गया है। पूटा पदाधिकारियों ने कुलपति के समक्ष पांच मांगें रखीं हैं। इसमें मुख्य रूप से प्रमोशन, एनपीएस खाते में राशि जमा करवाने, बाल्य देखभाल अवकाश, मातृत्व एवं पितृत्व अवकाश तथा प्रोबेशन अवधि एक साल करने एवं उक्त अवधि में पीएचडी रिसर्च स्कॉलर उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।
पूटा के महासचिव एवं मीडिया प्रभारी प्रो विभाष रंजन ने बताया कि मांगों को लेकर सभी शिक्षक काफी आशान्वित हैं। जल्द ही परिणाम सामने आने की उम्मीद लगाए हुए हैं। इस अवसर पर पुटा अध्यक्ष प्रो अभय कुमार, उपाध्यक्ष प्रो. शिव सागर प्रसाद एवं कोषाध्यक्ष प्रो जियाउल हसन मौजूद थे।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided