पटना विश्वविद्यालय में 15 शिक्षकों को सेलेक्शन कमेटी ने प्रोन्नति दी है। विवि प्रशासन ने इनके प्रमोशन की अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें सात विभागों के शिक्षक शामिल हैं। इनमें होम साइंस और इकोनॉमिक्स विभाग के तीन-तीन शिक्षकों को प्रमोशन मिला है। जबकि पॉलिटिकल साइंस, पीएमआईआर और लॉ के दो-दो शिक्षकों को प्रमोशन मिला है। इसके अलावा जूलॉजी और ज्योग्राफी के एक-एक शिक्षक को भी प्रमोशन मिला है।
सुहेली, पूनम व कुमारी रूपम बनीं प्रोफेसर
होम साइंस विभाग में तीन शिक्षकों को प्रमोशन मिला है। इनमें डॉ. सुहेली मेहता, डॉ. पूनम कुमारी और डॉ. कुमारी रूपम शामिल हैं। वहीं लॉ विभाग में डॉ. वाणी भूषण और डॉ. योगेंद्र कुमार वर्मा को प्रोन्नति मिली है। इसके अलावा पॉलिटिकल साइंस के डॉ. राकेश रंजन, डॉ. पुष्पलता कुमारी, इकोनॉमिक्स से डॉ. पुष्पा सिन्हा, डॉ. सरोज सिन्हा और डॉ. बीके लाल को प्रोन्नति दी गई है। पीएमआईआर से डॉ. सुनीता रॉय और डॉ. कामेश्वर पंडित को प्रोन्नति दी गई है। जबकि जूलॉजी से डॉ. एसएम महबूब हसन और ज्योग्राफी से डॉ. मनोज कुमार सिन्हा को प्रमोशन दिया गया है।