पटना विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के कार्यकारी समिति की बैठक में सर्वसम्मति से डॉ. विभाष रंजन को मीडिया प्रभारी बनाया गया। संघ के महासचिव डॉ. विभाष रंजन मीडिया प्रभारी की भूमिका भी संभालेंगे। अब वे शिक्षक संघ तथा शिक्षक हित से जुड़े विभिन्न मुद्दों तथा समस्याओं पर अपनी बात रखने तथा बयान देने के लिए अधिकृत किए गए हैं। बैठक में पटना विवि शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. अभय कुमार, उपाध्यक्ष प्रो. शिव सागर प्रसाद एवं प्रो सरोज सिन्हा, कोषाध्यक्ष प्रो. जिया उल हसन, ज्वाइंट सेक्रेटरी प्रो नम्रता एवं प्रो शेखर उपस्थित रहे। इनके साथ पटना विवि के सभी कालेजों तथा पीजी फैकल्टी के एक्जीक्यूटिव मेंबर्स में प्रो सुप्रिया , प्रो भावुक, प्रो शोवन, प्रो अवधेश, प्रो रविन्द्र, प्रो मनीष, प्रो ज्योति चंद्रा, प्रो प्रेम शंकर आदि मौजूद रहे।
बैठक के बाद डॉ विभाष रंजन ने बताया कि ये पटना विवि शिक्षक संघ बनने के बाद यह दूसरी बैठक बुलाई गई थी। 03 अगस्त को संघ द्वारा कुलपति महोदय को एक ज्ञापन सौंपा गया था, जिसमे पांच मांगें थीं। शिक्षकों की समस्याओं पर हम बहुत जल्दी आम सभा भी करेंगे।
यह भी पढ़ें : मोदी सरकार पर कांग्रेस के ‘अविश्वास’ के ‘हीरो’ बन गए ये सांसद