RAMGARH : लगातार हो रही बारिश के कारण रामगढ जिला प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनज़र पतरातु डैम को लेकर सुचना जारी की है। सुचना में लिखा गया है कि जिले में हो रहे लगातार बारिश के चलते नलकारी जलाशय, पतरातु का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। इसके जल्द ही अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचने की संभावना है। इस स्थिति में डैम की सुरक्षा के मद्देनजर डैम का फाटक किसी भी समय खोला जा सकता है। अत: सभी जिले वासियों को सूचित किया जाता है कि वह नलकारी एवं दामोदर नदी के किनारे पर ना जाए तथा नदियों के किनारे बसे लोग अपने सामान एवं मवेशियों के साथ किसी सुरक्षित स्थान पर चले जाए।