सारण में मंगलवार की सुबह शराब लदी एक लक्जरी कार का पीछा करने के दौरान माँझी थाना का गश्ती वाहन दाउदपुर थाना क्षेत्र के बरेजा बाजार के समीप नहर गिर गई। जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उक्त दुर्घटना में मांझी थाना में पदस्थापित दारोगा बीरेन्द्र राम समेत तीन महिला कांस्टेबल तथा डीएपी के वाहन चालक कौशल कुमार बुरी तरह जख्मी हो गए। यह महज संयोग ही था कि दुर्घटना स्थल से महज पचास मीटर की दूरी पर शराब लदी कार का टायर अचानक ब्लास्ट कर गया और तस्कर कार छोड़कर फरार हो गए। गश्ती वाहन के नहर में दुर्घटना ग्रस्त होने की आहट पाकर नहर पुल के समीप अपने बथान में सो रहे बालेश्वर यादव दौड़ कर पहुँचे तथा शोर मचाकर लोगों को घटनास्थल पर बुलाया।
मौके पर पहुंची ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर सभी घायल पुलिसकर्मियों को बाहर निकाला। वहीं खबर मिलने पर पहुंची मांझी थाना पुलिस ने सभी घायलों को मांझी सीएचसी पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सभी घायल पुलिस कर्मियों को छपरा सदर अस्पताल में रेफर कर दिया। घायलों में दारोगा बीरेन्द्र राम चालक, कौशल कुमार व कांस्टेबल नीतू कुमारी की स्थिति चिंताग्रस्त है जिन्हें पटना रेफर कर दिया गया है।उक्त दुर्घटना में महिला कांस्टेबल वन्दना कुमारी तथा रूपम कुमारी भी जख्मी है। जिनका इलाज छपरा सदर अस्पताल में किया जा रहा है।
सारण के एसपी डॉ गौरव मंगला तथा माँझी के थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास छपरा सदर अस्पताल पहुँचकर घायलों के इलाज की जानकारी ली। उधर शराब लदी कार को दाउदपुर थाना पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर कागजात के आधार पर तस्करों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।घटना के सम्बंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि माँझी के नरपलिया के समीप खड़ी गश्ती वाहन को देख कर पीछे से आ रही काले रंग की कार को लेकर चालक एकमा की तरफ तेज गति से भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने भाग रही कार का पीछा किया तथा उसे खदेड़ते हुए गश्ती वाहन बरेजा पहुँच गया जहां नहर पुल पर घुमावदार सड़क की वजह से गश्ती वाहन नहर में गिर गई। जबकि महज 50 मीटर की दूरी पर भाग रही कार का टायर ब्लास्ट कर गया जिसे छोड़कर तस्कर फरार हो गए।
शिक्षक भर्ती परीक्षा में रिजल्ट से पहले आई ज्वाइनिंग की तारीख