भोजपुरी फिल्म जगत के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) एक बार फिर से चर्चा का विषय बन चुके है। इस बार भोजपुरी अभिनेता एवं गायक पवन सिंह से सीएम नीतीश कुमार से भोजपुरी गीतों के लिए अलग कानून बनाने की मांग कर दी है। पवन सिंह ने कहा कि सरकार कैबिनेट के जरिए जल्द ऐसा कोई कानून बनाए जिससे भोजपुरी भाषा की गरिमा और बिहार के अस्तित्व का रक्षण हो सके।
सीएम से की अपील
बता दें कि भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील करते हुए फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि ”बिहार की सभ्यता, संस्कृति में भोजपुरी भाषा का बहुत ही बड़ा महत्व रहा है। वहीं अब गीत-संगीत के माध्यम से जिस तरह जातिवाद का ज़हर बोया जा रहा है, उसपे अंकुश लगना चाहिए, नहीं तो बिहार की प्रतिष्ठा न धार्मिक स्तर पर, न सामाजिक स्तर पर और न ही राजनैतिक स्तर पर बचाई जा सकेंगी।”
बिहार के अस्तिव पर उठी बात
इतना ही नहीं पवन सिंह ने यह भी कहा कि “भोजपुरी भाषा के कुछ कलाकारों के कारण बिहार में जातिगत विवाद न फैले इसलिए आपसे आदर सहित अनुरोध है कि कैबिनेट के माध्यम से जल्द कोई ऐसा क़ानून बिहार में पारित करने की कृपा करें। जिससे भोजपुरी भाषा की गरिमा और बिहार के अस्तित्व को बचाया जा सके”। वहीं भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते है। हाल ही में अपनी दूसरी पत्नी से तलाक लेने के मामले को लेकर चर्चा में आए थे।
यह भी पढ़ें: भोजपुरी सुपर स्टार की टूट रही शादी, कोर्ट में दाखिल हुई अर्जी