RAMGARH : रामगढ़ शहर के रानी बागी निवासी युवक की ह’त्या का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। जिसमें बकाया पैसे को लेकर पवन की ह’त्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने तीन पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है। रामगढ़ थाना में एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने बताया कि में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया था। छापामारी दल ने प्राथमिकी के नामजद दो अभियुक्त को पकड़ा। जिनसे गहन पूछताछ में संलिप्त 2 अन्य अभियुक्त को भी पकड़ा गया। पकड़ाये अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू, कपड़ा, मोटर साईकिल, मृतक का मोबाइल को बरामद किया गया है।
दो मित्रों के बीच विवाद
पकड़ाये अभियुक्त एवं मृतक पवन यादव मित्र थे। जिनके बीच बकाया पैसा को लेकर हुए विवाद के कारण 1 अगस्त को रात्रि में सुनियोजित योजना के अनुसार जारा टोला स्थित राधागोविंद स्कूल के पास सुनसान मैदान में पवन यादव को मारकर घायल कर दिया। जिसे पुलिस एवं स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौ’त हो गई। इस संबंध में उनके परिजन के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी। प्राथमिकी अभियुक्त मो हमास उर्फ मोटा, मो आजाद उर्फ सूर्या, कौशर जहां, सोनू यादव सभी रामगढ़ निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।