Team Insider: राजधानी में नए साल(New Year) की मची धूम। यहां मंदिरों(Temple) में हजारों श्रद्धालुओं ने भीड़(Crowd) लगा दी। पटना(Patna) महावीर मंदिर और पटन देवी मंदिर में लंबी में भक्तों का हुजूम दिखा।
बिहार सरकार के तरफ से कोरोना गाइडलाइन्स
बता दें की साल 2021 की विदाई हो चुकी है और 2022 आज प्रवेश कर चुका है। कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वैरिएंट के खतरे को लेकर बिहार सरकार ने कई गाइडलाइन जारी किए हैं। जिसमें क्लब, पार्क 31 दिसंबर 2021 से 2 जनवरी 2022 के तक पूरी तरह बंद रहेंगे। वहीं मंदिर खुले रखे गए हैं। जहां आज सुबह से ही मंदिरों में नया साल मनाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है।
मंदिर के पट सुबह 5:00 बजे से खुले
पटना का प्रसिद्ध महावीर मंदिर एवं पटन देवी मंदिर में काफी भीड़ हैं। बता दें की सुबह 5:00 बजे ही महावीर मंदिर का पट खोला गया जिसके बाद से भक्तों की भीड़ लगने लगी। सुबह 10:00 बजे तक मंदिर से लगभग आधे किलोमीटर तक लोग पंक्ति लगाकर मंदिर में प्रवेश करने का इंतजार करते दिखे।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
यहां सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम दिए देखें गए। मंदिर प्रशासन द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं की बिना मास्क के मंदिर में प्रवेश मना है। हालांकि मंदिर में सभी भक्त मास्क में दिखे। लेकिन मंदिर के बाहर उन्हें मास्क लगाना उचित नहीं समझा।
कोरोना से भय खत्म
लोगों में कोरोना का भय नहीं दिख रहा। वहीं मंदिर के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया की मंदिर में भक्तों की कतार कम नहीं हो रही हैं। इससे कोई परेशानी नहीं है सभी लोग अच्छे से दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार लगभग 12000 किलो नैवेद्यम बिकने के आसार हैं। लगभग 4000000 रुपए की नैवेद्यम की बिक्री हो जाएगी।
पटन देवी मंदिर में उमड़ी भीड़
यहीं हाल पटना के आलमगंज स्थित बड़ी पटन देवी मंदिर का रहा। मंदिर में सुबह से ही लंबी कतार लगाकर लोग अपने बारी का इंतजार करते रहे है। बस्ता दें की यह शक्ति पीठ मंदिर है। यहां मां सरस्वती, महालक्ष्मी और मां काली की प्रतिमा स्थापित है। मंदिर में लोग मास्क लगा कर प्रवेश करते दिखें। वहां के पुजारी विजय शंकर गिरी ने बताया की भक्त लोग अनुशासन में आ रहे हैं यह बड़ी बात हैं।