RAMGARH: : रामगढ़ जिला की कुजू के तीनों पंचायतों में हर घर नल जल योजना के तहत डीएमएफटी फंड से लगभग 22 करोड़ की जलापूर्ति योजना के लिए जल मीनार बनाया गया। परंतु यह योजना क्षेत्र में विफल रही। जल मीनार से कुजू पश्चिमी, कुजू दक्षिणी और पूर्वी पंचायत के हर घरों में नल द्वारा जलापूर्ति करने की योजना थी। परंतु ठेकेदार और अधिकारियों की लापरवाही की वजह से यहां के लोग पेयजल के लिए त्राहिमाम कर रहे है।
जलापूर्ति में बरती जाती है अनियमितता
जलापूर्ति में हमेशा अनियमितता बरती गई है। कभी पाइप लाइन फटने ,कभी बिजली आपूर्ति कि कमी, कभी मशीन खराब होना तो कभी कर्मचारी की कमी होने का हवाला देकर ठेकेदार के द्वारा हमेशा जल आपूर्ति ना होने का कारण बताया जाता है। इससे पूर्व में भी इसकी शिकायत डीडीसी रामगढ़ से भी की गई थी। उनके हस्तक्षेप के बाद कुछ दिनों तक तो जलापूर्ति सुचारू रूप से हुई, परंतु फिर से समस्या यथावत बनी रही।
ग्रामीणों में आक्रोश
इस भीषण गर्मी में लोग पेयजल के लिए त्राहिमाम है। लोग दूर-दराज से जैसे तैसे पानी लाकर प्यास बुझा रहे हैं। वही लगातार 15 दिनों तक जलापूर्ति बाधित होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। इस संबंध में ठेकेदार के प्रतिनिधि धनंजय सिंह से बात करने पर मशीन खराब होने और बिजली आपूर्ति के वजह से जलापूर्ति नहीं होने की बात कही गई। इस समस्या के लिए ग्रामीण और क्षेत्र के तीनों मुखिया के द्वारा कई अधिकारियों से बात की गई ।
कनीय अभियंता विमलेंदू ने कहा कि मैं इस ठेकेदार से खुद परेशान हूं। मेरी कोई बात नहीं सुनते हैं। जब भी बात करता हूं तो वह हमेशा झूठ बोल कर टाल देते हैं, या तो फोन ही नहीं उठाते हैं। सवाल यह उठता है, जब ठेकेदार अधिकारियों की ही नहीं सुन रहे ,तो आम जनता कहां जाए।