JAMSHEDPUR: बढ़ती गर्मी के साथ पानी की समस्या उत्पन्न हो जाती है। वहीं ताजा मामला जमशेदपुर के करनडीह क्षेत्र का है। जहां लोग पानी के लिए घंटों लाइन में लगते हैं। तब जा के उन्हें एक बाल्टी पानी मिलता है । लोग पानी के लिए रात की नींद खराब कर रात के 2:00 बजे से ही लाइन में लग जाते हैं। बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ ड्यूटी तक छूट जाता है, मगर पानी भरने के बाद घर लौटते हैं।
क्षेत्र के लोगों का कहना है कि यहां समय से नल चालू और बंद हो जाता है। पानी भरने को लेकर लोगों के बीच मारपीट भी हो जाती हैं। मगर यहां के विधायक और सांसद को कोई फर्क नहीं पड़ता। बिल्डरों की मनमानी का नतीजा करनडीह और आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोग भाग रहे हैं। एक डीप बोरिंग है जिससे किसी तरह पानी की जरूरत पूरी होती है। वहीं पानी के लिए घंटों लाइन में खड़े होकर पानी का इंतजार यहां के निवासियों को करना पड़ता है।