जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची क्षेत्र में सड़क बंद होने के कारण घंटों जाम लगे रहे। वही इस जाम से लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बता दें कि सुनारी और कदमा इलाके से जोड़ने वाली जुबली पार्क के बीच सड़क को बंद किया गया है जिसके कारण जाम काफी देर तक लगी रही
3 मार्च को जेएन टाटा जी की जयंती
बता दें कि जमशेदपुर शहर के संस्थापक जेएन टाटा की जयंती 3 मार्च को आयोजित की जाएगी। जिसे लेकर शहर के प्रमुख जुबली पार्क को इस मौके पर दुल्हन की तरह सजाया जाता है। ऐसे में पार्क के अंदर लाइटिंग और सौंदर्यीकरण का कार्य जारी है । जिस कारण पार्क के रास्ते को बंद किया गया था | ऐसे में लोगों को बागे जमशेदपुर गोल चक्कर के रास्ते आना पढ़ रहा है । वही गोल चक्कर पर चारों दिशाओं से बड़ी संख्या में वाहनों के आने से घंटो जाम की समस्या दिखाई पड़ी। वहीं इस जाम को खाली करवाने में ट्रैफिक पुलिस को भी काफी समय लगा।