RANCHI: भीषण गर्मी के बीच झारखंड बिजली संकट से जूझ रहा है। पहले ग्रामीण इलाका अंधेरे में था, अब इसका असर राजधानी में भी दिखने लगा है। रांची के अलग-अलग इलाकों में पिछले एक सप्ताह से हर दिन बिजली कटौती हो रही है। इतना ही नहीं शहर के अलग-अलग इलाकों में गर्मी के कारण ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो जा रहा है। कई जगहों पर ट्रांसफर जलने की भी शिकायतें मिल रही है। जिससे कि घंटों तक बिजली गुल हो जा रही है। इसका असर लोगों के कामकाज पर पड़ रहा है। बिजली कटौती की वजह से लोग रात में ठीक से सो भी नहीं पा रहे हैं। वही इमरजेंसी के लिए लोगों के घरों में लगाए गए इनवर्टर भी फेल हो जा रहे हैं।
लोड शेडिंग से ट्रांसफार्मर में समस्या
रांची में बिजली संकट के दौरान लगातार बिजली आने-जाने व लोड बढ़ने-घटने की समस्या का असर ट्रांसफार्मर पर भी पड़ रहा है। कई मोहल्लों में ट्रांसफार्मरों के फ्यूज उड़ने की शिकायत आ गई, जिस कारण भी एक से दो घंटे मोहल्लों में बिजली ठप हो गई, जो शिकायत के बाद ही दुरुस्त हो पाई। शहर के अलग-अलग हिस्सों में घंटों तक बिजली गुल होने की शिकायत लोग बिजली विभाग से कर रहे हैं। हालांकि बिजली विभाग की ओर से तत्काल समस्या के समाधान का आश्वासन दिया जा रहा है। लेकिन समस्या दूर करने में घंटों का समय लग रहा है।