RANCHI: रांची के पिठोरिया घाटी में लूटेरों ने खुद को नक्सली बताकर पिकनिक मनाने गए लोगों से मोबाइल व नगदी रूपए लूटी थी। इसका खुलासा करते हुए पुलिस ने लूटपाट के मुख्य आरोपी इकबाल अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि रातू निवासी पंकज कुमार दुबे ने अपने दोस्तों के साथ 28 मई को पिकनिक मनाने गए थे। पिठोरिया घाटी स्थित ललकारी पुल के पास जब वे पहुंचे तो वहां पर मौजूद आरोपी ने साथियों के साथ उन्हें रोका। पंकज और उसके साथियों से कहा कि नक्सली बंदी है और वे कैसे यहां पहुंच गए। हथियार दिखाकर पंकज व उसके दोस्तों से कहा कि वे अपना मोबाइल फोन व पैसा बॉस को दे दो। डर से पंकज व उसके दोस्तों ने 45 सौ रुपए व सात मोबाइल फोन दे दिया। उनके आगे निकलते ही आरोपी फरार हो गया। पंकज ने पिठोरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुंदाग पुलिस के सहयोग से आरोपी को दबोच लिया। ग्रामीण एसपी ने बताया कि आरोपी पर पेसरार थाना में लूटपाट के कई मामले दर्ज हैं।
पिस्टल व कट्टा के साथ पुलिस ने दो को पकड़ा
रांची पुलिस ने आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे दो अपराधियों को तमाड़ थाना क्षेत्र के रायडीह से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने देसी पिस्टल और देसी कट्टा बरामद किया है। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे लूटपाट करने के लिए जा रहे थे। मामले का खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि बीते 30 मई को एसएसपी किशोर कौशल को तमाड़ के रायडीह इलाके में हथियार लेकर दो अपराधी के घूमने की सूचना मिली। बुंडू डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। रायडीह में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक बाइक सवार को मौजूद पुलिसकर्मियों ने रूकने का इशारा किया। मगर दोनों भागने लगे। तैनात जवानों ने खदेड़कर दोनों अपराधियों को दबोचा। पूछताछ में दोनों अपराधियों ने बताया कि सुनसान रास्तों में लूटपाट की घटना को अंजाम देते हैं।