JAMSHEDPUR : जमशेदपुर के ग्रामीण इलाकों के सड़क की बदहाल स्थिति पर ग्रामीण अब आंदोलन का रूप अख्तियार कर चुके है। इसे लेकर परसुडीह इलाके से जन आक्रोश पदयात्रा निकाली गई। जिसमें मुख्य रूप से पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस शामिल हुए। वहीं पदयात्रा का नेतृत्व ज़िला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति ने किया। लोगों ने कहा कि पिछले कई वर्षों से खासमहल से लेकर परसुडीह, शंकरपुर,बारिगोड़ा होते हुए लगभग 8 किलोमीटर तक सड़क का हाल बेहाल है। सड़क के बीचों बीच बड़े-बड़े गड्ढ़े दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहे है। सड़क की स्थिति इतनी भयावह हो चुकी है कि लोग इस सड़के से गुजरने में डर रहे है।
कई बार सड़क पर उतर कर आंदोलन किया गया पर निष्कर्ष शून्य निकला। थक हारकर पंचायत प्रतिनिधियों ने इस सड़क पर धान रोपनी भी किया पर फिर भी सरकार व विधायक, सांसद की नींद नहीं खुली। जिला परिषद सदस्य ने राज्य सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि सड़क की इस स्थिति ने लोगों की जान खतरे में डाल दी है। मरीज को अगर इस सड़क से हॉस्पिटल ले जाया जाए तो रास्ते में ही मरीज दम तोड़ देंगे। गर्भवती महिला इस सड़क से जा नहीं सकती,बच्चे दुर्घटना के शिकार हो रहे है। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी अगर सरकार या जन प्रतिनिधियों की नींद नहीं खुली बड़ा आंदोलन किया जाएगा।