पश्चिम चंपारण के मोतिहारी में अपराधियों ने बंदूक की नोक पर पेट्रोल पंप कर्मी से लूट की और मौके से फरार हो गया। लूट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है घटना की जानकारी दिए जाने के बाद केसरिया पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। केसरिया थाना क्षेत्र के गायत्री माया पेट्रोलियम सतर घाट रोड रामपुर की है।
AI को लेकर गृह मंत्रालय अलर्ट, लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी को लेकर जताई आशंका, दिया ये निर्देश
मामले को लेकर गायत्री पंप के नोजल मैन पीड़ित राजू कुमार ने बताया कि वह पंप पर था, तभी बाइक सवार बदमाश वहां अपने साथियों के पहुंचा और गाड़ी में तेल डालने को कहा, फिर हथियार दिखा कर 46 हजार 700 रूपए लूट कर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।