Insiderlive:इत्र कारोबारी एवं समाजवादी पार्टी के नेता पीयूष जैन के अलग-अलग ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी में 284 करोड़ रुपए नगद मिले हैं। सोने की सिल्लियां भी मिलीं हैं। कारोबारी को रविवार की रात जीएसटी इंटेलिजेंसस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके कानपुर स्थित घर में पिछले चार दिनों से इनकम टैक्स की टीम नोटों की गिनती कर रही थी। नोट गिनने वालीं मशीनें कम पड़ने पर एसबीआई के अधिकारियों की मदद ली गई।
इनकम टैक्स अधिकारियों ने बताया कि पीयूष के कानपुर स्थित घर से 177 करोड़ रुपए, कन्नौज स्थित घर से 107 करोड़ रुपए, 250 किलो चांदी, जिसकी कीमत 1.75 करोड़ रुपए है। 25 किलो सोने की सिल्लियां मिलीं हैं। इसकी कीमत 12.5 करोड़ रुपए है। घर से करोड़ों रुपए का चंदन का तेल और परफ्यूम भी जब्त किया गया है।
284 करोड़ रुपए नगद मिलने के बाद टीम ने पीयूष के खिलाफ हवाला कारोबार की जांच शुरू की है। इनका कारोबार कानपुर, दिल्ली के अलावा मुंबई में भी है। पीयूष अपने रिश्तेदार एवं ट्रांसपोर्टर प्रवीण जैन के माध्यम से अपने पैसे एक से दूसरी जगह भेजा करते थे। इसके एवज में प्रवीण को मोटा कमीशन मिलता था। ऐसे में अब आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और अन्य जांच एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है।