RAMGARH : प्रमण्डल स्तरीय ग्रामीण तथा स्वदेशी जनजातीय खेल प्रतियोगिता-2023 का आयोजन 12 अक्टूबर को हजारीबाग में आयोजित होगा। इसी क्रम में बुधवार को जिला खेल पदाधिकारी, रामगढ़ मारकस हेमरोम ने जिला स्तरीय (बालक / बालिका) प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों एवं टीम को प्रमण्डल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु खिलाड़ियों के साथ झमन करमाली, चांदनी कुजूर, सोनी कुमारी कोच/मैनेजर को अनुमंडल कार्यालय से रवाना किया। इस दौरान प्रकाश महतो, भोला नाथ महली, सूरज मुंडा एवं अन्य उपस्थित थे।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided