प्लेयर्स एसोसिएशन के तमाम खिलाड़ी पटना स्थित डाकबंगला चौराहा (Dakbangla chauraha) पहुंच कर आंदोलन कर रही है। जहां खिलाडियों द्वारा राज्य सरकार का खेल एवं खिलाड़ियों को लेकर लापरवाह रवैया और खराब व्यवस्था में सुधार कराने के लिए धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं इसके बाद 28 मई को दिल्ली के जंतर मंतर पर भी खिलाडियों द्वारा धरना दिया जाएगा।
बिहार में खिलाडियों की स्थिति खराब
बता दें कि बिहार में खेल और खिलाडियों की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। जिसे लेकर राज्य के तमाम खिलाड़ी डाकबंगला चौराहे पर अपने हक की मांग कर रहे है। हालांकि राज्य सरकार खेल के प्रति इतनी लापरवाह है कि यहां एक भी व्यवस्थित खेल का मैदान तक नहीं है और ना ही खिलाडियों को उचित व्यवस्था और सुविधा प्रधान की जाति है। वहीं सरकार खेल और खिलाडियों पर ध्यान दें और उनकी मांगे पूरी करें इसे लेकर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी भी आज बिहार के खिलाडियों के साथ धरने पर बैठे है।
राजद प्रवक्ता दे रह साथ
वहीं मृत्युंजय तिवारी का कहना है कि राज्य में खेल से खिलवाड़ और खेल के नाम पर खानापूर्ति को जल्द से जल्द बंद कराया जाए। उन्होंने बताया कि बिहार में खिलाड़ियों को ना तो कोई संसाधन मिल रहा है ना ही रोजगार। ऐसी स्थिति में खिलाड़ी राज्य में कैसे पदक ला सकेंगे। साथ ही राजद प्रवक्ता ने कहा कि सरकार का कहना है कि पदक लाओ और नौकरी पाओ, लेकिन कोई खिलाड़ी पदक कैसे लाए जब खिलाड़ी को खेलने के अभ्यास के लिए सही मैदान तक मुहैया नहीं कराई जा रही है।