CHATRA : चतरा में हर्षोल्लास के साथ विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस दौरान कान्हाचट्टी प्रखण्ड के जोरी में आयोजित समारोह में उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, डीएफओ राहुल मीणा समेत अन्य पदाधिकारियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण को संरक्षित करने का संकल्प लिया। वहीं समारोह के दौरान झारखंड राज्य अवर वन सेवा संघ के आह्वान पर वनरक्षियों ने काला बिल्ला लगाकर विभिन्न मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। साथ ही पर्यावरण दिवस मनाया। वहीं प्रदर्शन के दौरान वन क्षेत्र कर्मियों ने सरकार संवर्ग नियुक्ति नियमावली 2014 अलाभकारी संशोधन बंद करो, झारखंड राज्य वन सेवा वनपाल के पद पर सीधी नियुक्ति की साजिश बंद करो सहित अन्य नारे लगा रहे थे।
नियमावली के आधार पर ही प्रोन्नति
वहीं संघ ने सरकार से मांग करते हुए कहा है कि हमें नियुक्ति नियमावली के आधार पर ही प्रोन्नति दें। अन्यथा आगे चलकर और जोरदार आंदोलन किया जाएगा। एक ओर सरकार वनकर्मियों को पेंशन देकर उजाला दिखा रही है, वहीं दूसरी ओर प्रोन्नति बंद कर अंधेरे में धकेलना चाहती है। वहीं पर्यावरण दिवस के दौरान डीएफओ राहुल मीणा ने कहा कि प्लास्टिक का इस्तेमाल इस वक्त पर्यावरण के लिए बेहद हानिकारक है और हमें इसके इस्तेमाल को रोकने पर ध्यान देना चाहिए। प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वाले लोगों को इसके वैकल्पिक तरीकों के बारे में सोचने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।