[Team Insider] रांची के नगरी इलाके में लगातार पीएलएफआई नामक संगठन के द्वारा व्यवसाई और ठेकेदारों से रंगदारी मांगने का मामला सामने आता रहा है। वही अब एक नया संगठन पीएलएफ सामने आया है।
व्यवसाई और ठेकेदारों को बना रहा टारगेट
नगरी और आसपास के इलाकों में इस नए संगठन पीएलएफ द्वारा लगातार व्यवसाई और ठेकेदारों को टारगेट किया जा रहा है। इस संगठन ने 2 सप्ताह के अंदर कई व्यवसायियों और ठेकेदारों के घर पर पर्चा फेंका है। जहां पांच लाख की रंगदारी की मांग की गई। वहीं रंगदारी की रकम नहीं देने जाने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी ।
जान से मारने की दी जाती है धमकी
वही पर्चे में संगठन द्वारा धमकी दी जाती है । इस बात को गंभीरता से लें नहीं तो परिवार की सारी जानकारी उनके पास है । इस कारण व्यवसायियों में दहशत का माहौल है । वहीं व्यवसायी डरे -सहमे हुए हैं। हालांकि व्यवसायियों ने इसकी जानकारी नगरी थाने में भी दी है। पुलिस इस मामले की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस भी पता कर रही है कि अपराधी के गिरोह है या फिर उग्रवादी संगठन।
पर्चा में बनाई गई बंदूक की तस्वीर
वही बता दे कि पीएलएफ द्वारा जो पर्चा भेजा जाता है। उसमें यह लिखा होता है कि हम लोग दुश्मनी नहीं चाहते हैं । प्रेम से कह रहे है। 4 दिन के भीतर 5 लाख दे दे । और इसकी सूचना अगर किसी को भी दी तो अंजाम भुगतने को तैयार रहें । वही इस संगठन की ओर से जो पर्चा भेजे जाते हैं। उसमें तस्वीर भी बनी हुई है। और यह तस्वीर इस बात को दर्शाता है कि अगर वह पैसे नहीं देंगे तो उसकी हत्या कर दी जाएगी । पर्चा में एक बंदूक की तस्वीर बनाई गई है। जिसके नीचे लिखा है संगठन। वहीं दूसरी तस्वीर में पर्चा लेने वाले व्यक्ति को दर्शाया गया है । तस्वीर के बाद लिखा है ऐसा ही होगा अंजाम।